कार सवार युवक का रास्ता रोक मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। चार बदमाश भी ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। पीड़ित की कार के आगे कार लगाकर आरोपितों ने रुकवा लिया। फिर उसे कार से बाहर निकाल मारपीट कर 37 हजार रुपये लूट ले गए। युवक की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार मारपीट व लूटपाट की यह वारदात दिल्ली नजफगढ़ के दिचाऊ कलां गांव निवासी जय शौकिन के साथ हुई। सोमवार की रात वह स्विफ्ट कार में सवार होकर सेक्टर-39 के साइबर पार्क आ रहा था। उसके साथ कार में एक दोस्त भी सवार था। साइबर पार्क के पास ही ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंचा तो सेक्टर-45 की ओर से ऑल्टो कार आई। ऑल्टो कार ने आगे आकर पीड़ित की कार के सामने कार लगा दी। पीड़ित ने भी कार के ब्रेक लगाए। तभी ऑल्टो में से चार युवक उतरे और पीड़ित की कार की चाबी निकाल ली। फिर उसे कार से नीचे उतारकर चारों दबंग लात-घूसों से पीटने लगे। पीड़ित ने बचाव में शोर मचाया तो आरोपितों ने पीड़ित की कार के डैशबोर्ड से कागजात का छोटा बैग व 37 हजार 500 रुपये लूट लिए और अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। आरोपित जाते हुए पीड़ित व उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर गए। लेकिन मारपीट सिर्फ पीड़ित के साथ की गई थी। मंगलवार को पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। सिविल हॉस्पिटल में पीड़ित का इलाज कराया गया है।
सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर बसंत ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपितों की कार का नंबर पता चल गया है। कार नंबर के जरिये आरोपितों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं