सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत

तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल ले जाते समय सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। कार के आगे जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। गंभीर हालत में महिला को सोहना सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार दोपहर भोंडसी थाना पुलिस ने हादसे के बाद से फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 


पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत गांव अलीपुर निवासी संजय कुमार ने दी है। गुरुवार अल-सुबह करीब साढ़े 5 बजे उसकी पत्नी बीना की तबियत अचानक खराब हो गई। उसे घबराहट हो रही थी। पत्नी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए वह अपने परिचित ब्रह्मदत्त की इको कार मांगकर लाया। पत्नी को लेकर वह बादशाहपुर हॉस्पिटल जा रहा था। सोहना रोड पर मारुति कुंज मोड के पास करीब सवा 6 बजे पहुंचा। तभी आगे चल रहे हाईवा ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीड़ित की कार ट्रक में पीछे से टकरा गई। इससे महिला बीना के सिर में अंदरूनी चोट लगी। तभी महिला के कान व नाक से खून बहने लगा। राहगीरों की मदद से महिला को तुरंत सोहना के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने हादसे के बाद फरार हुए ट्रक का नंबर भी नोट कर पुलिस को दिया है। 


भोंडसी थाना के एएसआई विरेंद्र ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अथॉरिटी से संपर्क कर ट्रक मालिक की डिटेल मांगी गई है। जल्द ही चालक को अरेस्ट कर लिया जाएगा। गुरुवार दोपहर बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले कर दिया गया