गुरूग्राम, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आज भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा गुरूग्राम में पूर्व सैनिक महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि थे। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भाजपा ही सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिको तथा शहीदों के परिजनों को अन्य दलों की अपेक्षा ज्यादा सम्मान देती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने 1962 के भारत पाक युद्ध तक के शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी है। इन 5 सालों में प्रदेश में शहीदों के 292 आश्रितों को नौकरियां दी गई हैं जबकि उससे पहले के 40 वर्षो में हरियाणा में केवल 48 आश्रितों को ही अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गई थी।
इस महासम्मेलन में सैन्ट्रल युनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ के पूर्व कुलपति मेजर जरनल (सेवानिवृत) रणजीत सिंह सहित सभी वक्ताओं ने हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों में से एक विधानसभा की सीट भूतपूर्व सैनिकों में से देने की मांग की। कैप्टन (सेवानिवृत) भोलाराम ने तो कोसली विधानसभा क्षेत्र की टिकट महासम्मेलन के संयोजक मेजर डा. टी सी राव को देने की मांग स्पष्ट रूप से रख ही दी। इस महासम्मेलन में गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, मेयर मधु आजाद के अलावा काफी संख्या में सेना के सेवानिवृत उच्च अधिकारी तथा भूतपूर्व सैनिक, शहीदों के परिजन तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन पहुंचे थे। कार्यक्रम में राव इंद्रजीत सिंह के हाथों शहीदों के परिजनों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी करवाया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी का भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में आयोजित किया गया था जो पूर्व सैनिको का सम्मेलन था और उसमें वन रैंक वन पैंशन लागू करने की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपना वह वायदा पूरा किया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे कांगे्रस सरकार में भी रक्षा राज्यमंत्री रहे और उस समय चुनावों के नजदीक वन रैंक वन पैंशन की चर्चा होती थी। उस समय लोकसभा में 100 करोड़ रूपए इसके लिए निर्धारित करने की बात कहकर कह दिया जाता था कि वन रैंक वन पैंशन लागू हो गई है। इसके विपरित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जब वन रैंक वन पैंशन लागू किया तो केंद्र सरकार पर 8 हजार करोड़ रूप्ए वार्षिक का अतिरिक्त बोझ पड़ा था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यह लागू कर दी और यह नही पूछा कि पैसा कहां से आएगा क्योंकि सैनिको का सम्मान पार्टी के लिए सर्वोपरि है। राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आज भारत सरकार द्वारा वन रंैक वन पैंशन पर लगभग 11 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं।
- पर कैपिटा फौजियों में रेवाड़ी देश में प्रथम, इसलिए खुला दूसरा सैनिक स्कूल।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में लगभग 25 वर्ष पहले रेवाड़ी में प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल खोलने की बात की गई लेकिन हुआ कुछ नहीं। कांगे्रस का शासन था, उनका वायदा भी खोखला था। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने रेवाड़ी में सैनिक स्कूल खोला जिसके बाद देश में हरियाणा ही ऐसा प्रांत है जहां दो सैनिक स्कूल हो गए हैं। अब गांव मातनहेल में सैनिक स्कूल खोलने की बात की जा रही है। अगर यह भी खुल गया तो हरियाणा में तीन सैनिक स्कूल हो जाएंगे जबकि अन्य राज्यों में एक-एक सैनिक स्कूल हैं। कंेद्रीय मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी में सैनिक स्कूल इसलिए खोला गया क्यांेंकि हरियाणा ही नहीं देश में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति (पर कपिटा) फौजी रेवाड़ी में हैं।
- लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी सभी फौजी भाजपा को दें समर्थन-राव इंद्रजीत सिंह।
- मैं भी अपनी छाती पर दाहिनी तरफ लगाउंगा अपने दादा और पिता को फौज में मिले मैडल-राव इंद्रजीत सिंह।
सैनिको तथा शहीदांे को सम्मान देने के बारे में चर्चा करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा की सरकार ने शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख से बढाकर 50 लाख रूप्ए की है और युद्ध मंे सैनिक के दिव्यांग होने पर दी जाने वाली राशि में भी बढौत्तरी की है। उन्होंने कहा कि फौजियों ने जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का ही समर्थन करना। महासम्मेलन के संयोजक मेजर टी सी राव की ओर इशारा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें मेजर टी सी राव से यह पता चला है कि जिसके दादा या नाना फौज में रहे हों, वे भी अपने दादा या नाना को फौज में मिले मैडल अपनी छाती पर दाहिनी ओर लगा सकते हैं। राव इंद्रजीत सिंह बोले कि मैं भी अब अपनी छाती पर मैडल लगाउंगा क्योंकि मेरे दादा प्रथम विश्व युद्ध में 5 हजार सैनिकों के साथ लड़ाई में गए थे। उन्हें 25वीं कैवलेरी मिली थी जो आज पाकिस्तान में है और मेरे पिताजी कुमाउं रैजीमेंट में थे।
- रक्षा विश्वविद्यालय पर निर्णय हुआ, संसद में बिल पास करके स्थापित किया जाएगा।
बाद में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गुरूग्राम जिला के गांव बिनौला में रक्षा विश्वविद्यालय बनेगा। वर्तमान केंद्र सरकार ने यह निर्णय ले लिया है कि यह विश्वविद्यालय संसद में बिल पास करके स्थापित किया जाएगा। इससे पहले यह संशय था कि देश का अपनी तरह का यह पहला विश्वविद्यालय किस प्रकार खोला जाए, अध्यादेश लाकर या संसद में बिल पास करके।
- चुनाव में बताएं कि भाजपा ही देती है शहीदों और सैनिको को सम्मान-विधायक उमेश अग्रवाल।
- पीएम मोदी का जन्म दिवस भाजपा ने सेवादिवस के रूप में मनाया- भूपेंद्र चैहान।
इससे पहले गुरूग्राम से विधायक उमेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश में सेना और किसानी में हरियाणा का योगदान ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव में सभी को यह बताना है कि भाजपा ने ही सैनिकों और शहीदों के परिवारों को सम्मान दिया है जबकि विपक्षी पार्टियों के शासन में उनका अपमान होता था। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चैहान ने वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा सैनिकों और शहीदों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को भाजपा सेवादिवस के रूप में मना रही है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुरूग्राम में आयोजित किया गया पूर्व सैनिक महासम्मेलन