गुरुग्राम। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी ने उन पर विश्वास जता गुरुग्राम विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया तो सेवक के रूप में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया है। आगे भी ऐसा प्रयास जारी रहेगा। जीएल शर्मा अपने सेक्टर 15 स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित ही वह गुरुग्राम विधानसभा से पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार है। दूसरे दावेदारों के मुकाबले के उनका दावा अधिक मजबूत है। पूरा शहर और विधानसभा का हर मतदाता जानता है कि पार्टी के लिए कितनी मेहनत उनके स्तर पर की गई है। उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ाने में पूरी मेहनत से कार्य किया है। सदस्यता अभियान की बात हो या दूसरे कार्यक्रमों की, उन्होंने हमेशा बढ़चढ़ कर अपना पूरा सहयोग और योगदान देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति उनके समर्पित भाव को देखते हुए ही सरकार ने पिछले कार्यकाल में उन्हें हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी।
जीएल शर्मा ने दावा किया कि अगर पार्टी ने उन्हें गुरूग्राम विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा तो भाजपा ये सीट रिकार्ड मतों से जीतने में सफल होगी। उनकी मिलनसार बेदाग छवि, ईमानदार निष्ठावान नेतृत्व, कर्मठता, जुझारूपन, संघर्षशीलता से हर कोई परिचित है। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने लोकसभा चुनाव 2014 में गुडगांव लोकसभा चुनाव के सह-संयोजक का दायित्व सौंपा। इस चुनाव में गुडगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की। वर्ष 2017 फरवरी में उत्तराखंड में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में ज्वालापुर विधानसभा में बूथ प्रबंधन और प्रचार की जिम्मेदारी का निर्वहन किया और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर को विजय प्राप्त हुई। इसी साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनावों में संगठन की तरफ से चुनाव प्रचार और बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली। गुजरात की गांधी नगर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शंभुजी ठाकोर को भारी मतों से जीत प्राप्त हुई। मध्य प्रदेश और राजस्थान में नवंबर 2018 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैलियों के अग्रिम टोली संयोजक के रूप में प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई जिसका पूरी निष्ठा और समर्पण से निर्वहन किया।हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में हरियाणा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक संगठन से समन्वय की जिम्मेंदारी मिली जिसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए प्रदेश की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रो में लोकसभा के अन्तर्गत आने वाली धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से सम्पर्क करके भाजपा के पक्ष में समर्थन देने के लिए प्रेरित किया व प्रत्येक लोकसभा अनुसार कार्यक्रम किए। प्रदेश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से क्लीन स्वीप किया। जीएल शर्मा कहते हैं कि पार्टी उनकी मेहनत को नजरअंदाज नहीं करेगी। गुरूग्राम विधानसभा से पार्टी टिकट प्रदान कर उन्हें जनता की सेवा करने का मौका देगी। वह पार्टी एवं जनता की हर कसौटी पर खरा उतरने को एकदम तैयार है। लोकसभा चुनाव में उन्हें रोहतक लोकसभा के अन्तर्गत कोसली विधानसभा में चुनाव प्रबंधन की पूर्णकालिक जिम्मेदारी दी गई। कोसली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. अरविंद शर्मा को लगभग 75000 मतो की ऐतिहासिक और निर्णायक बढ़त मिली और भाजपा ने रोहतक लोकसभा में कांग्रेस के किले को धवस्त करते हुए पिछले तीन दशकों का रिकॉर्ड तोडते हुए जीत हासिल की। दो बार चले पार्टी के सदस्यता अभियान में जीएल शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता पार्टी से जोड़े।