ओल्ड पालम विहार रोड पर मारूति कंपनी के पास बने सिंडीकेट बैंक के एटीएम में रुपये डालने के दौरान सोमवार शाम को सात बजे दो युवक हथियार के बल पर नगदी लूटने का प्रयास किया गया। लेकिन वहां पर मौजूद कर्मचारी और गार्ड की सक्रियता को देखते हुए लूट को बदमाश अंजाम नहीं दे पाए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद वहां पर मौजूद कर्मचारी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई और उसके बाद पालम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू की।
पालम विहार थाना प्रभारी ने बताया कि उनको सात बजे सूचना मिली थी कि एटीएम से कैश लूटने की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है। पुलिस पूछताद में सामने आया कि कैश वैन से रुपये निकालने के बाद ओल्ड पालम विहार स्थित मारूति की कंपनी के बने सिंडीकेट बैंक के एटीएम में लगभग तीन लाख रुपये डाल रहे थे। इसी दौरान हाथों में हथियारों से लैस नकाबपोश दो बदमाश पहुंचे और कैश लूटने का प्रयास किया। लेकिन बाहर गार्ड और अंदर कर्मचारियों की सक्रियता के कारण कैश लूटने में बदमाश कामयाब नहीं हो पाएं और वहां से उनको वापस लौटना पड़ा। हालांकि बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम रैकी करने के बाद दिया गया।
डीसीपी पश्चिम सुमेर सिंह ने बताया कि कैश लूटने के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया गया। अभी मामले की जांच चल रही है और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा। बदमाशों की ओर से कोई फायरिंग भी नहीं की गई और किसी को चोट भी नहीं लगी है।
हथियार के बल पर नगदी लूटने का प्रयास