युवक को हनी ट्रैप में फंसा कर 25 लाख रुपये की मांग करने वाली तीन युवतियों को सेक्टर-29 थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एमजी रोड के इलाके से गिरफ्तार किया। तीनों युवतियों को क्लब में डांसर है।पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
सेक्टर-29 थाना प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि सोमवार सुबह एक युवक उनके पास या था।उसने बताया कि एक युवती से उसकी दोस्ती क्लब में हुई थी। उसके बाद उनके संबध भी बने थे। लेकिन संबध बनने के बाद से युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी और कह रही थी उसके बाद उसकी फोटो और वीडियो है। अगर वह 25 लाख रुपयें नहीं देगा,तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाएगी। इस धमकी से युवक परेशान था और सोमवार को पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा। पुलिस ने युवतियों को ट्रैप में फंसा कर गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि एक युवती के साथ पीड़ित युवक ने संबध बनाए थे। जबकि दो युवती मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता कर रही थी। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि मध्यस्ता करवाने वाली युवती पांच लाख रुपये मांग रही थी। जबकि एक युवती कमीशन के लिए हनी ट्रैप में साथ दे रही थी। वहीं युवतियां क्लब डांसर है,जबकि पीड़ित युवक व्यवसायिक है।
हनी ट्रैप: 25 लाख रुपये की मांग करने वाली तीन क्लब डांसर गिरफ्तार