गुरुग्राम में हुआ रिश्तों का क़त्ल, बेटे ने मार डाला पिता

माता-पिता से परेशान होकर मानसिक रूप से परेशान बेटे ने सोमवार रात को चाकू से गला रेत कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को मृतक पिता का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर दीपम माथुर ने बताया कि पिता के गले पर बड़ा गहरा घाव मिला है।  जिससे सांस की नली कट गई। जिससे सुशील मेहता (65) की दो मिनट में ही मौत गई थी।
पड़ोसियों ने बताया कि सोमवार शाम को साढ़े छह बजे के लगभग घर में झगड़ा हो रहा था और उस दौरान चारों लोग मौजूद थे। तभी छोटा भाई मंयक खांडसा मंडी  चला गया। उसके घर से जाने के कुछ देर बाद आरोपी रिषभ ने गुस्से में सब्जी काटने वाले चाकू से मां चंद्र पर हमला कर दिया। ऐसे में मां को बचाने के लिए बीच में आए 65 वर्षीय पिता सुशील मेहता के गले पर जोर से चाकू हमला कर गला रेत दिया। चाकू से गला रेतने के बाद पिता सुशील मेहता नीचे गिर गए और मां चंद्र जान बचाते हुए घर से बाहर आई। घर से बाहर आने के बाद चंद्र जवाहर मेहता के घर गई और घटनाक्रम बताया गया। इसी समय जवाहर ने मंयक मेहता को फोन किया और वारदात के बारे में बताया।कुछ देर बाद मंयक मौके पर पहुंचा लोगों की मदद से उसको काबू किया गया।
पटौदी चौकी प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि सोमवार देर रात को रिषभ को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में इस्तेमाल किए गए,चाकू को भी बरामद कर लिया था। मंगलवार को रिषभ का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया और वहां से जेल भेज दिया गया। उन्होने बताया कि रिषभ मानसिक रूप से परेशान था और वह अपने परिवार के सदस्यों को दुश्मन समझता था। उसकी दशा के लिए परिवार के सदस्य जिम्मेदार थे।
पटौदी चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि नागरिक अस्पताल से महिला चंद्र को दिल्ली रेफर किया गया। महिला दिल्ली स्थित एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। अभी हालत गंभीर बनी हुई है।