14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी एम.जी. रोङ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू। कल दिनांक 24.09.2019 को प्रभारी पुलिस चौकी एम.जी. रोङ, गुरुग्राम को एक सूचना थाना डी.एल.एफ. फेस-2, गुरुग्राम के एरिया में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म होने व पीङिता बच्ची को ईलाज के लिए मैक्स होस्पिटल में दाखिल कराने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
▪इस सूचना पर पुलिस चौकी एम.जी. रोङ, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के मैक्स होस्पिटल, गुरुग्राम पहुंच गई, जहां पर पीङिता बच्ची की माँ ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह एक गृहणी है और घर पर ही रहती है। दिनांक 23.093.2019 को यह अपने निजी काम से दिल्ली चली गई थी, इसी दौरान इसे इसके पङोसी ने फोन करके बताया कि इसकी बेटी के साथ गलत काम हुआ है और उसकी तबीयत खराब है। सूचना मिलते ही यह अपने फ्लैट पर आ गई और इसको इसकी बेटी ने बतलाया कि सोसायटी में लिफ्ट इन्जीनियर का काम करने वाले लङके ने उसको गिफ्ट देने के बहाने बुलाया और उसको लिफ्ट में सोसायटी की छत पर ले गया। जहां उस लङके ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और इसको एक गोली देकर वहां से भाग गया। इसकी बेटी के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने पर उसकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसे ईलाज के लिए मैक्स होस्पिटल में दाखिल करवा दिया।
▪इस शिकायत पर थाना डी.एल.एफ. फेस-2, गुरुग्राम में पोक्सो एक्ट की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪इस अभियोग में पुलिस चौकी एम.जी. रोङ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से इस अभियोग में 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को कल दिनांक 25.09.2019 को पटेल नगर, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अरुण शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी गंगेसर, थाना गोहाना, जिला सोनीपत, हरियाणा, उम्र 21 वर्ष हाल निवासी पटेल नगर, गुरुग्राम के रुप में हुई।
▪आरोपी को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
▪आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि वह जिस सोसायटी में उपरोक्त अभियोग में पीङित लङकी रहती है उसमें लिफ्ट इन्जीनियर का काम करता है।
▪पीङिता लङकी से इसकी जान-पहचान करीब 03 महिने पहले हुई थी। दिनांक 23.09.2019 को समय सांय करीब 7/8 बजे इसने पीङिता लङकी को गिफ्ट देने के बहाने बाहर बुलाया व उसे लिफ्ट के माध्यम से सोसायटी की छत पर ले गया। जहां ले जाकर इसने लङकी के साथ बलात्कार की वारदात को अन्जाम दिया।
▪आरोपी को आज दिनांक 25.09.2019 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।