विधायक से अवैध वसूली मामले में आरोपित विजय शुक्ला को भेजा भोंडसी जेल

विधायक से अवैध वसूली मामले में आरोपित विजय शुक्ला को पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो साजिश में शामिल कई लोगों के नाम पूछताछ में सामने आए हैं। एफआईआर में इनके नाम आगे शामिल किए जा सकते हैं। 


विधायक उमेश अग्रवाल को बदनाम करने की झूठी खबरें चलाकर 3 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही थी। परेशान होकर विधायक ने 22 जुलाई की शाम को शिकायत दी थी। जिस पर सेक्टर-5 थाना में एफआईआर दर्ज की गई। दिल्ली से आरोपित विजय शुक्ला को अरेस्ट किया गया। केस में चार महिलाओं के साथ एक अन्य युवक का नाम भी था। लेकिन अभी तक इनमें से किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है। आरोपित के ऑफिस से पुलिस टीम ने लैपटॉप, कंप्यूटर व उसका मोबाइल बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि अ साइबर सैल की मदद से इनका डेटा खंगाला जा रहा है। ताकि यह साबित किया जा सके कि साजिश में अन्य कौन शामिल था। इन डिवाइस से निकली डिटेल ही केस में आगे बतौर सबूत पुलिस के पास रहेगी