रेस्तरां संचालक को वॉट्सएप कॉल कर मांगी रंगदारी

सोहना रोड स्थित एक रेस्तरां संचालक को वॉट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कॉल करने वाले ने खुद को बारगुर्जर गांव का सरपंच बताते हुए 5 लाख रुपये की मांग की है। न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बारगुर्जर गांव की सरपंच गैंगस्टर कौशल के साथी सूबे गुर्जर की पत्नी है। ऐसे में पुलिस यह मान रही है कि सूबे गुर्जर ने ही रंगदारी की मांग की है। सदर थाना में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 


पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत राजस्थान बाडमेर के मूल निवासी अमर सिंह ने दी है। बीते काफी समय से वे सोहना रोड पर इस्लामपुर गांव के पास बीकानेर स्वीट्स नाम से स्वीट शॉप व रेस्तरां चलाते हैं। अारोप है कि बुधवार दोपहर के समय वे रेस्तरां पर थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक नंबर से वॉट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि दो दिन में 5 लाख रुपये दे नहीं तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने उससे नाम पूछा तो बोला कि मैं बारगुर्जर गांव का सरपंच बोल रहा हूं। पुलिस को सूचना दी तो ठीक नहीं होगा। कॉल कर तारीख व समय बताऊंगा तो वहां रुपये भेज देना। बद में दो बार फिर पीड़ित को उसी नंबर से कॉल आया तो रिसीव नहीं किया। तब वॉट्सएप पर ही वाइस रेकॉर्डिंग भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद गुरुवार को मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। 
पुलिस ने शुरुअाती जांच में पाया कि बार गुर्जर की सरपंच महिला है और वह फरार गैंगस्टर कौशल के साथी सूबे गुर्जर की पत्नी है। जिसके चलते पुलिस को सूबे गुर्जर पर ही कॉल कर रंगदारी मांगने का शक है। 
सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर दलबीर ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।