सेक्टर-31 में नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। यहां खुले बरसाती नाले के पास खेलने के दौरान 10 माह की मासूम बच्ची गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बाहर निकाल निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के नाना टेकचंद के मुताबिक नाला खुला होने के चलते बच्ची
की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन जल्द ही निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
मूलरुप से अलवर निवासी टेकचंद अपने परिवार के साथ शीतला कॉलोनी में रहता है। टेकचंद ने बताया कि वह बीते १५ वर्षो से सेक्टर-31 मार्केट ओम स्वीट्स के पीछे धोबी की दुकान चलाता है। कुछ दिनों पहले उसकी बेटी अपनी 10 माह की बच्ची के साथ रहने के लिए आई थी। सोमवार शाम करीब ५ बजे मेरा १५ वर्षीय बेटा दुकान के पास ही मेरी नातिन (दोहती) के साथ खेल रहा था। खेलते वक्त बच्ची यहां पास में खुले बरसाती नाले में गिर गई। बच्ची के गिरने पर किशोर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों की मदद से मासूम को गहरे नाले में उतरकर निकाला गया तब तक वह बेहोश हो गई।
परिजन बच्ची को लेकर निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।