सेक्टर-53 एरिया में जमीन की पैमाइश में गड़बड़ी व अन्य आरोप लगाकर सीएम विंडों पर झूठी शिकायतें देकर रंगदारी का मामला सामने आया है। शिकायत कर परेशान न करने व जान से मारने की धमकी के बदले 25 लाख रुपयों की मांग की गई। पीड़ित ने 7 लाख 45 हजार रुपये देकर इनकी रेकॉर्डिंग के साथ शिकायत पुलिस को दी। जिस पर अब जांच के बाद सेक्टर-53 थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार वजीराबाद निवासी दिनेश ने मामले की शिकायत दी है। पीड़ित का कहना है कि करीब 20 साल से सेक्टर-53 में उनकी 5 एकड़ पुश्तैनी जमीन है। जमीन पर खेती होती है और ऑफिस भी बना रखा है। अारोप है कि 24 अप्रैल 2017 को आशीष यादव नामक व्यक्ति ने वकील विक्रम के जरिये सीएम विंडो पर शिकायत कराई। शिकायत में कई झूठे आरोप जमीन के बारे में लगाए गए कि मौके पर अधिक जमीन है। डीटीपी इनफोर्समेंट ऑफिस से इसकी जांच कराई गई लेकिन पीड़ित को क्लीन चिट दे दी गई। इसके बाद भी लगातार इसी तरह की झूठी शिकायतें अलग-अलग सरकारी विभागों व सीएम विंडों पर लगाई गई। जिनके जरिये पीड़ित व परिवार को परेशान किया गया। आरोप है कि 22 व 23 अगस्त 2018 को आशीष ने एक व्यक्ति हमारे ऑफिस पर भेजा। फिर खुद भी मिला और कहा कि यदि आगे परेशानी नहीं झेलनी तो 25 लाख रुपये देने होंगे। रुपये नहीं दिए तो परिवार व तुम पर जानलेवा हमला करा दूंगा। आरोप है कि 8 अक्टूबर 2018 को मनीष छोकर नामक युवक आया और जमीन की पैमाइश करने के बहाने पास निर्माणाधीन मकान में ले गया। वहां आशीष से वॉट्सएप कॉल पर बात कराई जिसने तुरंत 5 लाख देने को कहा। न देने पर 20-25 गुंडे भेजकर जानलेवा हमला कराने की धमकी दी
5 लाख रुपये पीड़ित ने दे दिए तो अगली किश्त सेक्टर-14 फरीदाबाद स्थित महालक्ष्मी वाइन शॉप पर देने को कहा। 2 लाख 45 हजार रुपये वहां के सेल्समैन को वकील विक्रम के कहे अनुसार दे दिए। पीड़ित ने 8 व 16 अक्टूबर 2018 की रेकॉर्डिंग के साथ मामले की शिकायत करीब 6 महीने पहले पुलिस को दी है।
सेक्टर-53 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।