वेस्ट बंगाल के माल्दा जिले में सरकारी अधिकारी की कार को बम से विस्फोट में उड़ाकर हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश को गुड़गांव में अरेस्ट किया गया है। एसटीएफ गुड़गांव की टीम ने आरोपित को गुरुवार दोपहर बाद फोर्टिस हॉस्पिटल के पास से अवैध पिस्टल के साथ काबू किया। आरोपित दीपक मंडल झारखंड के साहेबगंज जिले का रहने वाला है। एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार गुड़गांव टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर सोनू मलिक की टीम को गुरुवार को सूचना मिली थी। टीम फोर्टिस हॉस्पिटल के पास पहुंची और अवैध पिस्टल के साथ काबू किया। आरोपित की पहचान झारखंड के साहेबगंज जिले के गडाई दियारा निवासी दीपक मंडल के तौर पर हुई। पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि 1 जून को उसने माल्छा जिले के भूटनी थाना एरिया में वेस्ट बंगाल के सिंचाई विभाग के अधिकारी की बोलेरो कार को बम से विस्फोट कर उड़ा दिया था। जिसमें अधिकारी की मौत हो गई थी। इस बारे में भूटनी थाना में एफआईआर 1 जून को दर्ज हुई थी। इसी तरह उसी एरिया में गंगा नदी प्रोजैक्ट पर भी दहशत फैलाकर रंगदारी के लिए अप्रैल महीने में बम विस्फोट किया था। 5 अप्रैल 2019 को इस वारदात की एफआईआर भी भूटनी थाना में हुई थी। आरोपित ने इससे पहले वहां एक दाल मिल व्यापारी का अपहरण कर लिया था। 5 लाख रुपये की मांग की गई थी। इस केस में आरोपित अरेस्ट हो गया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो बुधवार को वेस्ट बंगाल क्राइम ब्रांच की टीम गुड़गांव में रेड पर आई थी। उन्होंने एसटीएफ से संपर्क किया था। लेकिन आरोपित नहीं मिला। गुरुवार को एसटीएफ ने आरोपित को काबू कर लिया