गुरुग्राम में 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप

बजघेड़ा थाना एरिया में 13 साल की नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोस्ती के बहाने एक युवक उसे बहला-फुसला कर बुधवार देर शाम अपने साथ ले गया। बजघेड़ा एरिया के ही एक कमरे में उसे आरोपित ले गया। जहां पहले उस युवक ने रेप किया और फिर उसके दो दोस्तों ने। बजघेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपितों को अरेस्ट कर लिया है। 


पुलिस के अनुसार 13 साल की नाबालिग बुधवार शाम को घर से अचानक गायब हो गई। परिवार वाले उसे आस-पास के एरिया में तलाश करते रहे। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। रातभर परिवार ढूंढता रहा। गुरुवार सुबह लड़की बदहवास हालत में अपने परिवार के पास पहुंची। माता-पिता ने पूरा मामला पूछा तो लड़की ने बताया कि एक युवक दोस्ती के बहाने उसे ले गया था। पास के ही एरिया में एक कमरे में युवक ले गया और फिर उसके साथ रेप किया। इसी दौरान युवक के दो अन्य दोस्त आए और तीनों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। गुरुवार अल-सुबह वह किसी तरह कमरे से निकल घर पहुंची। तब मामला पुलिस के पास पहुंचा। बजघेड़ा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मजिस्ट्रेट के समक्ष लड़की के बयान दर्ज कराए। जिसके बाद तीन आरोपितों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इनकी पहचान न्यू पालम विहार निवासी हरिओम, मंजीत और अनिल के तौर पर हुई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि देर शाम ही तीनों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल पहुंचा दिया गया है