डीएलएफ टाउन हाईट्स सोसायटी में 18वीं मंजिल से गिरकर व्यक्ति की मौत

सेक्टर-90 स्थित डीएलएफ टाउन हाईट्स सोसायटी में 18वीं मंजिल से गिरकर व्यक्ति की मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को बयान दिया है कि नहाने के बाद बालकनी में तोलिया सुखाते समय पैर फिसलने से व्यक्ति नीचे गिर गया। परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। मूल रूप से बलेवा गांव का 53 साल का धर्मपाल काफी समय से टाउन हाईट्स सोसायटी के क्यू टावर में 18वीं मंजिल पर फ्लैट किराये पर परिवार के साथ रहता था। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे नहाने के बाद तोलिया सुखाने के लिए बालकनी में गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से ग्रिल पर गिरा और बैलेंस न बनने से नीचे जा गिरा। नीचे गार्ड व अन्य लोगों ने देख शोर मचाया तो उसकी पत्नी व बच्चे बाहर गए। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार के ओर से बयान दिया गया कि मृतक शुगर पेशेंट था। पैर फिसलने से नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई। 


सेक्टर-10 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि हादसे में नीचे गिरकर मौत हुई है। परिवार के बयान के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं बनती है। शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार के हवाले कर दिया गया