चीन में होने वाली एशियन चैम्पियनशीप की तैयारी को लेकर
साउथ कोरिया में ट्रेनिंग लेगी हरियाणा की गौरी राय
हरियाणा आईस स्केटिंग के पदाधिकारियों ने गौरी को किया रवाना
साउथ कोरिया ट्रेनिंग लेने जाने वाली हरियाणा से एकमात्र स्केटर्स है गौरी राय
गुरुग्राम। खेलों में हरियाणा का दबदबा बढ़ाने के मकसद से प्रदेश की सबसे छोटी उम्र की स्केटर्स 11 वर्षीय गौरी राय ने मिशन एशियन चैम्पियनशीप की शुरुआत कर दी है। एशियन चैम्पियनशीप अक्टूबर माह में चीन में होगी। गौरी राय 11 अगस्त से 19 अगस्त तक साउथ कोरिया के सियोल में फिगर आईस स्केटिंग की बारीकियां सिखेगी। वहां पर गौरी राय को खेल की बारीकियों सीखने के साथ-साथ आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, चीन व चाईना ताईपे व थाईलेंड के खिलाडिय़ों के साथ आईस स्केटिंग करने का मौका मिलेगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र लोहान व प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने दूसरे पदाधिकारियों के साथ गौरी राय, उनके कोच व उसके परिजनों को इस मिशन के लिए बधाई देकर रवाना किया। इस दौरान हरियाणा आईस स्केटिंग के महासचिव नरेश सेलपाड़ ने कहा कि प्रदेश में आईस स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन सराहनीय कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने गौरी राय को इस ट्रेनिंग व मिशन आईस स्केटिंग एशियन चैम्पियनशीप के दौरान एसोसिएशन की तरफ से हर संभंव सहयोग का आश्वासन भी दिया। महासचिव के अनुसार आईस स्केटिंग में सर्वाघिक चीन व जापान का दबदबा है। ऐसे में गौरी राय व दूसरे देश के विभिन्न हिस्सों से सियोल जाने वाले खिलाडिय़ों को वहां पर इस खेल की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा। बड़ी बात यह है कि नेशनल आईस एसोसिएशन इण्डिया की तरफ से इस विशेष ट्रेनिंग कैंम्प में चयनित कुल छह खिलाडिय़ों से गौरी राय न केवल हरियाणा से इकलौती स्केटर्स हैं, बल्कि उसकी उम्र की भी सबसे कम हैं। गौरी राय को बधाई देने वालों में हरियाणा आईस स्केटिंग के उपाध्यक्ष चेतना मान, फरीदाबाद के अध्यक्ष राजीव पंवार, महासचिव सोनू सहरावत, शमशेर सैनी नारनौंद, राह क्लबों के हरियाणा प्रभारी कमल हांडा, राह ग्रुप की सांस्कृतिक सह-प्रभारी बबली चाहर, समाजसेविका ज्योति लोहान, गौरी की माता रश्मी राय, पिता प्रबोध कुमार सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।
---------
एक नजर में गौरी राय:-
नेशनल स्तर पर फिगर आईस स्केटिंग की परी के रुप में चर्चित गौरी राय अब तक प्रदेश स्तरीय आईस स्केटिंग चैम्पियनशीप के मुकाबलों में दो बार रजत व एक बार कांस्य पदक जीत चुकी है। इसके अलावा नेशनल में एक रजत व दो कांस्य पदक जीत अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुकी है। इसके अलावा गौरी राय थाईलेंड, यूरोप, बुलगेरिया में आयोजित ट्रेनिंग कैम्पों व चैम्पियनशीप में दमदार आगाज कर चुकी है।
----------
सरकार से मदद की दरकार:-
गौरी राय की माता रश्मी राय का कहना है कि केन्द्र सरकार व हरियाणा आईस स्केटिंग एसोसिएशन उनकी मदद तो करते हंै, मगर यह खेल दूसरे खेलों की तुलना में मंहगा होने के कारण केन्द्र व प्रदेश सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए। जिससे कि गौरी व दूसरे अच्छे खिलाडिय़ों को आर्थिक रुप से परेशानी ना हो। उनके अनुसार देश व प्रदेश में खिलाडिय़ों को देखते हुए हरियाणा प्रदेेश में सरकार की ओर से एक या दो आईस के रिंग/स्टेडियम बनवाने चाहिए। वर्तमान में हरियाणा में सरकार की ओर से एक भी रिंग नहीं है।