खांडसा इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनी से बाहर निकली युवती को सड़क किनारे ऑटो में शराब पी रहे युवकों ने जबरन बीयर पिलाने की कोशिश की। युवती ने विरोध जताया तो 2-3 युवकों ने उसे पकड़ छेड़छाड़ की। किसी तरह खुद को छुड़ाकर वह बचने के लिए कंपनी के गेट से अंदर दाखिल हो गई। 6-7 युवक उसके पीछे कंपनी में ही घुस गए। गार्ड व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपित मारपीट कर फरार हो गए। सेक्टर-37 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपितों को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शिकायत देने वाली युवती खांडसा गांव में किराये पर रहती है। वह खांडसा इंडस्ट्रियल एरिया में ही एक कंपनी में नौकरी करती है। गुरुवार को लंच के दौरान कंपनी के गेट नंबर 1 से बाहर निकली। गेट नंबर 2 के पास पहुंची तो वहां सड़क किनारे सवारी ऑटो में 6-7 युवक बीयर पी रहे थे। उसके पास पहुंचते ही अचानक ऑटो से एक युवक उतरा। युवक के हाथ में बीयर का ग्लास था और वह युवती को पकड़ जबरन ग्लास से बीयर पिलाने की कोशिश करने लगा। लड़की हाथ छुड़ाकर भागी तो दूसरे युवक ने रास्ता रोक लिया। पीछे से अन्य सभी कह रहे थे कि इसे पकड़ लो और जाने मत दो। यह कहते हुए सभी हंस रहे थे। खुद को फंसा देख युवती ने हिम्मत दिखाई और दौड़कर कंपनी के गेट के अंदर घुस गई। तभी सभी आरोपित उसका पीछा करते हुए कंपनी के अंदर दाखिल हो गए। गेट पर गार्ड ने रोकना चाहा तो मारपीट करने लगे। कंपनी के भी 10 से अधिक कर्मचारी युवती को बचाने आए तो आरोपित युवक मारपीट कर वहां से भाग निकले।
वारदात के बाद युवती काफी डर गई थी। कंपनी के कर्मचारियों ने उसे समझाया। फिर उसने परिवार से बात कर पूरी वारदात बताई। तब देर शाम उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। देर रात सेक्टर-37 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आस-पास के एरिया में सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान ऑटो का नंबर पुलिस को मिल गया। ऑटो नंबर के जरिये आरोपितों की तलाश शुरू की।
शुक्रवार सुबह पुलिस ने ऑटो चालक खांडसा निवासी पंकज को अरेस्ट किया। जिसके बाद उससे पूछताछ कर अन्य आरोपितों सचिन, हिमांशु, करण व नवीन को काबू किया। सभी गांव खांडसा के रहने वाले हैं।
सेक्टर-37 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की गई है। पांच आरोपितों को अरेस्ट कर लिया गया है। उनसे पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है