प्लॉट के विवाद की रंजिश में बंधवाड़ी गांव में घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। फोरच्यूनर व स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। इसी तरह उल्हावास गांव में भी एक मकान के बाहर फायरिंग की गई। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद चार आरोपितों को अरेस्ट कर लिया है। चारों बंधवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। शुरुआती पूछताछ में प्लॉट के विवाद के चलते फायरिंग करने का खुलासा किया है। रविवार को इन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
पूरा मामला शनिवार सुबह सामने आया। पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि उल्हावास गांव में एक मकान पर गोलियां चलाई गई है। सेक्टर-65 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के सतबीर ने शिकायत दी कि देर रात करीब 2 बजे फोरच्यूनर कार में आए अज्ञात लोगों ने मकान के बाहर गोलियां चलाई। इसी तरह की सूचना डीएलएफ फेज-1 थाना को मिली तो वे बंधवाड़ी गांव पहुंचे। गांव के रविंद्र उर्फ धौलू ने शिकायत दी कि देर रात ढाई बजे उसके मकान में फोरच्यूनर व स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक की। दोनों थाना पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की। डीएलएफ फेज-1 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश ने सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूत्रों के माध्यम से शनिवार दोपहर बाद चार आरोपितों को काबू किया। इनकी पहचान गांव बंधवाड़ी निवासी औमपाल, प्रवेश, नरेश व मनोज के तौर पर हुई। जांच में सामने आया कि उल्हावास गांव में भी इन्होंने ही गोलियां चलाई थी। शुरुआती पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि प्लॉट के विवाद की रंजिश में इन्होंने गांव के ही रविंद्र के घर के बाहर गोलियां चलाई। मौके से कुल 6 खाली खोल बरामद किए गए हैं। अभी उल्हावास गांव के मकान पर फायरिंग की असल कारण सामने नहीं आए हैं। वहां भी करीब आधा दर्जन गोलियां आरोपितों ने चलाई थी।
डीएलएफ फेज-1 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि रिमांड पर लेकर आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। जिसमें कारणों का सही खुलासा होगा। यह भी पता किया जा रहा है कि वारदात में कितने अन्य युव