ऑडी कार लेकर दोस्त फरार

सेक्टर-58 स्थित इरियो ग्रैंड आर्च सोसायटी में रहने वाले व्यवसायी का दोस्त उसकी ऑडी कार लेकर फरार हो गया। करीब एक महीने तक इंतजार करने के बाद शिकायत पुलिस को दी गई है। जिस पर सेक्टर-65 थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत सोसायटी निवासी सिद्धार्थ ने दी है। वे सोसायटी में किराये पर रहते हैं और मूल रूप से दिल्ली के कीर्ति नगर के रहने वाले हैं। दिल्ली में ही ट्रेडिंग का बिजनेस करते हैं। इसी सोसायटी में उनका दोस्त जितेंद्र भी किराये पर रहता है। वह भी दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर का मूल निवासी है। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। जितेंद्र अक्सर सिद्धार्थ की ऑडी कार नंबर यूपी 16 बीबी 9999 अक्सर ले जाया करता था। दोस्ती के नाते सिद्धार्थ भी मना नहीं करता था। आरोप है कि 18 जून की सुबह करीब 10 बजे भी दोस्त कार मांगकर ले गया था। लेकिन रात तक वह वापस नहीं लौटा। मोबाइल पर कॉल किया तो बंद आ रहा था। उसके बाद भी कई बार कॉल किए गए लेकिन दोस्त न तो घर आ रहा है और न ही मोबाइल कॉल पिक कर रहा है। अब परेशान होकर शिकायत पुलिस को दी गई है।
सेक्टर-65 थाना के हेड कांस्टेबल हरबीन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपित को जल्द ही अरेस्ट कर कार बरामद की जाएगी