नाबालिग से छेड़छाड़ : एनएसजी कमांडो गिरफ्तार

नेशनल सिक्योरिटी गार्द (एनएसजी) मानेसर कैंपस में 11 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कैंपस में ही तैनात एनएसजी कमांडो पर आरोप लगाया गया है। एनएसजी प्रबंधन को लड़की की मां ने लिखित शिकायत दी। जिसके बाद ग्रुप कमांड की शिकायत पर मानेसर महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत


एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला सोमवार 15 जुलाई का बताया गया है। एनएसजी कैंपस के ग्रुप कमांडर एन के शर्मा की ओर से शिकायत दी गई है। आरोप है कि 15 जुलाई की दोपहर 11 साल की बच्ची अपनी क्वार्टर से कैंटीन दही लेने गई थी। कैंटीन से लौटते समय शॉपिंग कॉम्पलैक्स के पास कमांडो परबिंद कुमार ने उसे रोक लिया। लड़की को अकेला देखकर वह छेड़छाड़ करने लगा। लड़की ने घर जाकर मां को इस बारे में बताया। तब मां ने लिखित शिकायत ग्रुप कमांडर को दी। प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच की। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो आरोप सही पाए गए। गुरुवार को ग्रुप कमांडर ने एफआईआर दर्ज करने के लिए मानेसर महिला थाना पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है