"महिला विरुद्ध अपराध जागरूक" विशेष अभियान

श्रीमती ऊषा कुंडू, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम द्वारा अपनी पुलिस टीम ने "महिला विरुद्ध अपराध जागरूक" विशेष अभियान के तहत स्कूल के बच्चों को दिए दिशा-निर्देश।


✍🏻 मानव रचना व अमेठी, गुरुग्राम स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र/छात्रों को दी गयी जानकारियां।


▪आज दिनांक 15.07.2019 को श्रीमती ऊषा कुंडू, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम द्वारा पुलिस टीम सहित गुरुग्राम में स्थित मानव रचना व अमेटी स्कूल में जाकर महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विशेष अभियत के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों व स्कूलकर्मियों को विस्तापूर्वक जानकारियां दी गई।


▪श्रीमती ऊषा कुंडू, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम द्वारा पुलिस टीम सहित गुरुग्राम में स्थित मानव रचना व अमेटी स्कूल में जाकर महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी व उनके निवारण के उचित दिशा-निर्देश दिए।


▪इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्य करते हुए पुलिस टीम द्वारा स्कूली बच्चों सहित बसों के चालकों व परिचालकों सहित अन्य लोगों द्वारा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से कैसे बचाएँ, किस प्रकार इनकी रोकथाम करें व कानून में इन अपराधों की रोकथाम के लिए क्या नियम दिए है इत्यादि की जानकारी दी गई।


▪पुलिस टीम द्वारा बच्चों को समझाते हुए कहा कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है और कानून में इन अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है, इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए इनसे बचें व दुसरों को भी इस प्रकार के अपराधों से बचाएं व बतलाए।


▪इस जागरूकता कार्यक्रम में गुरुग्राम पुलिस की दुर्गा शक्ति पुलिस टीम भी उपस्थित रही व इस पुलिस टीम द्वारा आमजन के लिए किए जाने वाले कार्यो की कार्यशैली व कार्यप्रणाली का विस्तापूर्वक जानकारियां दी गई।


▪इस अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा Bad Touch, Good Touch व Self Defance के बारे में भी विस्तापूर्वक जानकारी दी गई।


▪इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा "दुर्गा शक्ति" एप अपने फोन में इनस्टॉल करके उसका प्रयोग करने की अपील की।


▪पुलिस टीम द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बतलाया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को 100 (Police Control Room), 1091(Women Helpline, 1098(Child Helpline) सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें।


▪उक्त अभियान के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा बच्चों को अवगत कराया कि पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें व समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दे। अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें, उनकी जानकारी रखे और किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में ना आए।