✍ क्रिकेट वर्ल्डकप-2019 में इंलैण्ड-न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे फाईनल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले 04 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने रंगेहाथ किया काबू।
✍ आरोपियों के कब्जा से 18 मोबाईल फोन, अटैची बोक्स, 04 लैपटोप, 02 नोटबुक, 02 पैन, 01 LED TV, 01 WiFi Jio Box, 03 बोक्स जिसमें चार्जर व 10700/- रुपयों की नगदी किए गए बरामद।
▪कल दिनांक 14.07.2019 को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने क्रिकेट वर्ल्डकप-2019 में इंग्लैण्ड-न्यूजलैण्ड के बीच चल रहे फाईनल क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खिलाने/खेलने वाले निम्नलिखित 04 आरोपियों को पार्शवनाथ सोसायटी सैक्टर-53, गुरुग्राम से रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है:-
1. रितेश बन्सल पुत्र नरेश कुमार बन्शल निवासी मकान नं. 52/75 रामजस रोङ, करोल बाग, दिल्ली।
2. रोहित रस्तौगी पुत्र राजकुमार रस्तौगी निवासी मकान नं. पोकेट नं. 3 सी/21 रोहतक रोङ, नई दिल्ली।
3. रितेश अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द निवासी मकान नं. 5476/72, द्वीतीय तल रनगरपुरा, करोल बाग, नई दिल्ली।
4. अमन गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी मकान नं. 823 गली नं. 18 जोशी मार्ग, करोल बाग, नई दिल्ली।
▪इन आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच पर पैसे लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-*53, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
▪पुलिस टीम ने 18 मोबाईल फोन, अटैची बोक्स, 04 लैपटोप, 02 नोटबुक, 02 पैन, 01 LED TV, 01 WiFi Jio Box, 03 बोक्स जिसमें चार्जर व 10700/- रुपयों की नगदी बरामद किए है।
▪इन आरोपियों द्वारा किया गया अपराध पुलिस द्वारा जमानतीय होने पर आरोपियों को कल दिनांक 14.07.2019 को पुलिस जमानत पर छोङा गया गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।