व्यापारी के साथ होटल में जाकर बीयर में नशीला पदार्थ मिलाकर सामान चुराने वाली तीन युवतियों को अरेस्ट कर लिया गया है। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपित युवतियां राजस्थान बीकानेर निवासी दो सगी बहनें विजयलक्ष्मी व कृष्णा हैं जबकि तीसरी युवती सुनीता यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली है।ठगी की यह वारदात रेवाड़ी के अर्जुन नगर निवासी हार्डवेयर व्यवसायी प्रवीन कुमार के साथ हुई। 7 जुलाई को रेवाड़ी से गुड़गांव आया था। सिकंदरपुर चौक के पास तीन युवतियों को कार में लिफ्ट दी। पहले उनके साथ क्लब में गया और फिर एक होटल में। आरोप है कि होटल में बीयर में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। व्यवसायी को नशा होने पर तीनों युवतियांउसकी कार की चाबी, दो मोबाइल, सोने की अंगूठी व पर्स चुराकर फरार हो गई थी। गुरुवार रात को शिकायत डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को दी गई। जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है।
एसीपी डीएलएफ करण गोयल ने बताया कि तीनों युवतियों को शनिवार को अरेस्ट कर लिया गया है।
गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ी तीन लुटेरिया