गुरुग्राम में माँ के प्रेमी ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

गुरुग्राम में देवीलाल कॉलोनी में 16 साल की नाबालिग से रेप, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने अपने घर में ही रहने वाले मां के दोस्त पर आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस को दी है। सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।


पुलिस के अनुसार शिकायत देने वाली नाबालिग 9वीं क्लास में पढ़ती है। लड़की का कहना है कि पिता से अलग होने के बाद वह काफी साल से अपनी मां के साथ ही रह रही है। लेकिन बीते कई महीनों ने मां का एक दोस्त हमारे घर पर ही रहता है। गंगासागर नाम का व्यक्ति अधिकतर घर पर ही रहता है। लड़की के अनुसार 11 जुलाई को मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। इसी दौरान आरोपित ने उसे घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगा। लड़की ने विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट की और जबरन रेप किया। फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। शनिवार शाम अपने एक परिचित को लड़की ने इस बारे में बताया तो मामला पुलिस तक पहुंचा। रविवार को सेक्टर-9ए थाना में पोक्सो एक्ट, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो लड़की की मां इन आरोपों को नकार रही है। महिला का कहना है कि लड़की किसी बहकावे में आकर इस तरह के आरोप लगा रही है। लेकिन पुलिस इन आरोपों को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। सोमवार को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने भी नाबालिग की काउंसलिंग कर पूरे मामले को जानने का प्रयास किया।