सेक्टर 17,18 डिवाइडिंग रोड पर दोपहर करीब 1 बजे टी पॉइंट रेड लाइट क्रॉसिंग के चक्कर में आधा दर्जनवाहन आ पस में भिड़ गए। इस घटना में ट्राला, ट्रैक्टर , इको वैन , ऑटो ,एक बुलेरो ,बाइक आदि आपस में टकरा गए। घटना के समह एक ट्राला कटारिया चौक की तरफ से आ रहा था। उसी दौरान एक ट्रैक्टर सेक्टर 17 ,18 डिवाइडिंग रोड से आते हुए रेड लाइट पर जा भिड़े। इनके पीछे आते हुए अन्य व्हीकल भी आपस में भिड़ गए। इसमें गाड़ियों सवार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर सेक्टर18 थाने से मौके पर पहुंचे कॉन्स्टेबल परविंदर ने बताया कि रेड लाइट पर दोनों तरफ वाहन आपस में टकरा गए। जिससे लोगों को मामूली चोट भी आई हैं। घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है। लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई लिखित शिकायत किसी की तरफ से नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाही की जाएगी। ओल्ड दिल्ली रोड के ट्रैफिक इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि रेड लाइट जल्दी क्रॉस करने के चक्कर में एक्सीडेंट हुआ है। वाहनों को सड़क से हटाकर व्हीकल सुचारु रूप से चला दिया गया। थाना पुलिस को सूचना दे दी गई वह कार्रवाही कर रहे हैं।
गुरुग्राम में आधा दर्ज़न वाहन भिड़े