एक्सप्रेसवे पर दंपत्ति से गन प्वॉइंट पर लूटपाट

दिल्ली एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने निजी कंपनी कर्मचारी और उसकी पत्नी साथ गन प्वॉइंट पर लूटपाट का मामला सामने आया है। वारदात पांच जुलाई की है। शुक्रवार को पीडि़त दंपत्ति की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है, इस संबंध में कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, मूलरुप से यूपी निवासी मयंक गुरुग्राम स्थित निजी कंपनी में कर्मचारी है। वह अपनी पत्नी नेहा के साथ सेक्टर-३७ में किराये पर रहता है। ५ जुलाई को दंपति को लखनऊ जाना था। उन्होंनेे अपने घर से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए उबर कैब बुक की। सुबह करीब ४.३० बजे सेक्टर-१५ पार्ट दो के सामने एक्सप्रेसवे पर अचानक कैब का टायर पंक्चर हो गया। उबर चालक गाड़ी रोककर टायर बदलने लगा। इतने में एक्सप्रेसवे पर दिल्ली की तरफ से गलत दिशा में तेजी से एक बाइक पर तीन बदमाश आए।
बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर दंपति के गले से सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी और ३५०० रुपये नकदी छीनकर उन्हें धमकाते हुए फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक बदमाशों की उम्र २२ से ३५ वर्ष के बीच थी। वारदात के बाद दंपति काफी घबरा गए उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके घटना की जानकारी दे दी। लेकिन फ्लाइट के चलते वे शिकायत दिए बिना लखनऊ चले गए।
शुक्रवार को मयंक ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है