स्पेन की युवती से रेप
डीएलएफ फेज-1 एरिया में स्पेन की युवती से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप प्रोडक्शन हाउस के अधिकारी पर लगाया गया है। मैनेजर ने ही पार्टी आयोजित की थी। जिसके बाद उसके साथ रेप किया गया। शनिवार सुबह सूचना के आधार पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को काबू किया। डीएलएफ फेज-1 थाना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक युवती ने कंट्रोल रूम में कॉल किया। उसने कहा कि वह स्पेन की रहने वाली है और डीएलएफ फेज-1 में उसके साथ रेप हुआ है। बताए गए पते पर डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस पहुंची तो 23 साल की स्पेन मूल की युवती मिली। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर रही है और भारत की एक बड़ी आईटी कंपनी में 1 साल की इंटर्नशिप के लिए कंपनी के गुड़गांव ऑफिस आई हुई है। एक महीने से वह गुड़गांव में ही रह रही है। इस दौरान फेसबुक के जरिये अंजनेय नामक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई। दोनों चेटिंग करने लगे। शुक्रवार रात को अंजनेय ने उसे पार्टी करने के लिए डीएलएफ फेज-1 के जी ब्लॉक स्थित घर में बुलाया। अंजनेय के कई अन्य दोस्त भी पार्टी में थे। सभी ने शराब पी और सो गए। जिसके बाद आरोपित ने युवती के साथ रेप किया। सुबह होते ही युवती ने कंट्रोल रूम में कॉल कर सूचना दी। पुलिस ने मौके से ही आरोपित को अरेस्ट कर लिया। 36 साल का अंजनेय उद्योग विहार स्थित फिल्ड प्रोडक्शन हाउस रेंडर-5 में काम करता है। उसने इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है और दिल्ली के आनंद विहार का रहने वाला है।
Popular posts
पचास लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार
• Usha Yadav
चुनाव ड्यूटियों की तैयारियों के संबंध में मीटिंग का आयोजन
• Usha Yadav
05 वर्षीय बच्ची के साथ अश्लीलतापूर्वक छेङछाङ करने वाला अरेस्ट
• Usha Yadav
गुरुग्राम में 09 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी सौतेले पिता को किया काबू
• Usha Yadav
छात्र की नहर में डूब कर मौत
• Usha Yadav
Publisher Information
Contact
meheketaahirwal@gmail.com
8010801212
1347A-5, Patel Nagar, Gurgaon
About
A hindi local newspaper, monthly magazine
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn