मानेसर : मानसून से पहले प्रशासन द्वारा किये गए सभी दावे पहली बारिश में ही धूल गए। प्रशासन व एचएसआइआइडीसी द्वारा दावे किए गए थे कि सभी नालों की सफाई करवा दी गई हैं व बारिश के समय कोई परेशानी नही होगी लेकिन पहले की तरह इस बार भी हाइवे पूरी तरह जलमग्न हो चुका हैं। गांव में भी चारों तरफ पानी ही पानी हैं। बार बार एचएसआइआइडीसी व ग्राम पंचायत को नालों व रास्तो की सफाई के प्रति सचेत किया गया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही नही की गई। सोमवार को हुई बारिश ने सभी पोल खोल दी हैं। आइएमटी चौक तक बने नाले जाम हो चुके हैं। जिसके चलते मानेसर गांव व नालों का पूरा पानी हाइवे पर हैं जिससे सुबह जाम की स्थिति भी बनी रही लेकिन एचएसआइआइडीसी व एनएचएआई के किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नही ली। शाम तक पानी से हाइवे लबालब रहा। मानसून से पहले मीडिया व ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया था परंतु किसी ने कोई भी ध्यान नही दिया। ग्रामीणों ने जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की मांग की हैं। ताकि भारी बरसात में यह स्थिति न बने।वही एनएचएआई के प्रवक्ता के द्वारा मानेसर गांव में हाइवे के साथ ड्रेन बन चुकी हैं लेकिन अभी आगे आइएमटी चौक तक की ड्रेन न बनने के चलते यह परेशानी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि गांव का पानी हल्की बारिश में भी तेजी से आकर हाइवे पर ही रुक जाता हैं इसको निकालने के लिए एक पाइप लगाया गया हैं परंतु वो भी कई बार जाम हो जाता हैं। उन्होंने बताया की समाधान निकालने के लिए काम किया जा रहा हैं ।
जलमग्न हुआ दिल्ली-जयपुर हाइवे