आमजन के खोये हुए 65 मोबाईलों को पुलिस ने ढूंढ कर किया बरामद

वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाईल फोन जरुरी वस्तु बन गया है, क्योंकि अकेले मोबाईल के माध्यम से विभिन्न काम आसानी से व जल्दी हो जाते है और लोग अपना सारा रिकोर्ड, फ़ोटो, बैंक डिटेल व जानकारियां मोबाईल में ही सुरक्षित करके रखते है, जो बहुत ही आसान भी है इसलिए पिछले कुछ वर्षो में मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की मात्रा में बहुत भारी ईजाफा हुआ है। मोबाईल फोन के यूजर्स की बढती तादात को देखते हुए मोबाईल बनाने वाली कम्पनियों में भी एक-दूसरे से अच्छे व सस्ते फोन बनाकर लोगों तक पहुँचाने की होङ लगी हुई है। जिसके कारण वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाईल फोन जरुरी वस्तु बन गई है।


वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाईल फोन होने कारण मोबाईल फोन गुम होने की घटनाएं भी आए दिन सामने आती है। मोबाईल फोन यूजर्स द्वारा जरुरी दस्तावेजों को डाटा के रुप में मोबाईल फोन में स्टोर किया होने के कारण मोबाईल फोन यूजर्स को बहुत परेशानियां उठानी पङती है। अतः मोबाईल फोन खो जाने पर मोबाईल इस्तेमाल करने वाले का जरुरी डाटा व सूचनाएं इत्यादि भी मोबाईल फोन के साथ ही गुम हो जाती है और मोबाईल फोन गुम होना वर्तमान समय में आम बात हो गई है। इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन से धारक के सेंटिमेंट भी जुड़े रहते हैं।


मोबाईल फोन गुम होने पर मोबाईल फोन यूजर को होने वाला नुकसान व परेशानियो इत्यादि को मध्यनजर रखते हुए श्री मोहम्मद अकिल IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा मोबाईल फोन गुम होने के सम्बन्ध मे आने वाली सभी सूचनाओं पर गुमशुदा रिपोर्ट अंकित करने के साथ ही यह भी आदेश दिए थे कि गुम हुए मोबाईल को पुलिस तकनीकी का प्रयोग करके उन्हें ढून्ढकर बरामद किया जाए व मोबाईल के असली मालिक तक उस मोबाईल को दिलाया जाए।
पुलिस आयुक्त , गुरुग्राम द्वारा मोबाईल फोन गुम होने पर उन्हें बरामद करने के सम्बन्ध में दिए गए आदेशों के परिणामस्वरुप साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीम को प्राप्त हुए मोबाईल फोन गुमशुदा रिपोर्टों पर कार्य करते हुए गुम हुए 65 मोबाईल फोन्स को ढूँढ कर बरामद करने में बङी सफलता हासिल की है।
पुलिस आयुक्त ने इस अवसर पर कहा यह एक छोटी शुरुआत है लेकिन इससे लोगो को काफी राहत मिलेगी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मोबाइल ढूंढने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा भविष्य में कोशिश यह रहेगी कि प्रत्येक सप्ताह में बरामद हुए फोन को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने उपरांत उसी सप्ताह फोन के मालिक को दे दिया जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को कोई फोन मिल जाए तो उसे नजदीकी थाना में जमा करा दे अपने पास रखकर कानूनी झंझट में ना पड़ें।
उक्त पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए 65 मोबाईल फोन्स के सभी असली मालिक अपने गुम हुए मोबाईल फोन को वापस पाकर बहुत खुश थे तथा गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनके गुम फोन को ढूँढने में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया। गुरुग्राम पुलिस ने भी उनके द्वारा दिए गए सम्मान व धन्यवाद को अपनी ड्यूटी समझकर स्वीकार किया।